Sitemap ko Google Search Console me kaise Submit kare ? (Webmaster tool)

Blog बनाने के बाद हर Blogger यही सोचता है कि वह अपने Blog को Google search engine में कैसे show करें क्योंकि Google Search Engine पूरी दुनिया में सबसे Popular Search engine है और लगभग हर Internet User इसका उपयोग करता है, सभी blogs और websites पर आने वाला अधिकतम traffic गूगल सर्च इंजन से ही प्राप्त होता है । आज अपनी इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि " अपने ब्लॉग के साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल मैं कैसे सबमिट करें " Google search console में अपने blog का Sitemap submit करने से Google robots आपकी site को आसानी से search कर लेते हैं और अगर किसी User द्वारा search किए गए keywords आपकी site के content से match होता है तो आपकी साइट के लिंक search results में show होने लगते हैं । अगर आपका भी कोई Blog या Website है और अगर आपने अपने Blog का Sitemap अभी तक Google search console में Submit नहीं किया है तो मेरी इस पोस्ट की Help से आप अपने Blog का Sitemap Google search console में आसानी से submit कर सकते हैं । सबसे पहले मैं आपको कुछ prim ary topics के बारे में बताऊंगा ...