Google Analytics क्या है ? Blog को Analytics से कैसे Connect करें ( Full Guide )

हर बेवसाइट और ब्लॉग का Admin अपने ब्लॉग पर आने वाले traffic के बारे में सब कुछ जानना चाहते है वह चाहते है कि उनके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स के बारे मे उन्हे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो, जैसे - उनके Blog पर कितने Views होते हैं, ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स किस देश या शहर से आते हैं और उनके किस पोस्ट पर अधिक Visit प्राप्त होते हैं ? आदि आज मैं अपनी इस पोस्ट में आपको एक ऐसे फ्री टूल के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website पर आने वाले traffic के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस टूल का नाम है Google Analytics Google Analytics क्या है ? यह कैसे काम करता है ? यह Google द्वारा बनाया गया एक Tool है जिस पर आप अपने ब्लॉग अथवा बेवसाइट को जोड़कर अपने ब्लॉग के Visitors के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे - ● आपके ब्लॉग पर कब कितने विजिटर मौजूद थे ? ● अभी कितने विजिटर्स Online हैं ? और वे क्या पढ रहे है ? ● विजिटर्स की Location क्या है ? ● विजिटर्स आपके ब्लॉग को पढने के लिये किस मोबाइल, लेपटॉप आदि का प्...